गस्त के दौरान सतर्कता के चलते नवांगतुक चौकी इंचार्ज ने अज्ञात चोरों को खदेड़ा
—————-अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर हुआ फरार लावारिस हालत में मिली एक बाइक
नीरज सिहं की रिपोर्ट :-चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौकी के समीप शनिवार की रात गश्त के दौरान नवांगतुक चौकी इंचार्ज चौडगरा रामू सिंह यादव ने संदिग्ध अवस्था में खड़े एक व्यक्ति को देखा जिसे बुलाने पर वह भागने लगा शंका होने पर हमराही होली पीछा किया गया जहां वह चकमा देकर सिपाहियों को खेतों के रास्ते से हुआ फरार पुलिस की मानें तो भागा हुआ युवक बदमाश था। वहीं आसपास के लोगों की माने तो भागा हुआ बदमाश अकेले नहीं था उसके साथ में दो से तीन साथी बदमाश आसपास मौजूद रहे गस्त के दौरान सतर्कता के चलते अज्ञात चोरों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले ही पकड़ने का प्रयास किया गया जहां सफलता नहीं मिली छानबीन के दौरान पास में ही लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन वह भागते समय बदमाश के छूटे चप्पल को पुलिस ने मौके से बरामद किया है। जिसे पहचान के लिए रखा गया है। गस्त के दौरान हमराही हेड कांस्टेबल श्याम बाबू तिवारी , हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल जय सिंह पटेल कांस्टेबल धीरज यादव, मौजूद रहे।
*चौकी प्रभारी रामू सिंह यादव ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिसे बुलाने पर वह भागा जिसका पीछा करने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा छानबीन के दौरान पास में एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसकी जांच पड़ताल कर मालिक का पता लगाया जा रहा है।*