*बेहतरीन पुलिसिंग*
*आत्महत्या करने के इरादे से नदी में कूदे अधेड़ को को पुलिस ने बचाया*😳
*यमुना के पीपा पुल से कूदा था अधेड़ बह के पहुच गया था दमहा नाला*😳
नए थाना अध्यक्ष आर के यादव के द्वारा लगातार मित्र पुलिस की बानगी पेश हो रही है इसी क्रम में आज बहरी का डेरा का एक अधेड़ पीपा पुल से आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी और बह के दमहा नाले के पास पहुच गया अधेड़ नशे में था तरी की देखरेख करने वाले किसानों ने थानाध्यक्ष को सूचना दी तो मौके पर पहुच कर थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम सहित अधेड़ को पानी से निकला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया ।