👉सिराथू पुलिस ने जुए की फड़ से चार को दबोचा, जेल
👉चौकी प्रभारी के इस कार्यवाही से क्षेत्र मचा हड़कंप
रिपोर्टर ;- आकाश सिंह चन्देल :- कौशाम्बी।*सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मधवा मई गांव में लगी जुए की फड़ से 4 जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरी 1,मिथलेश पुत्र जवाहिर निवासी सौराई खुर्द 2, निखिल पुत्र विजय भरवारी कोखराज 3,यसवंत सरोज पुत्र जयलाल सौराई खुर्द 4, मिथलेश पटेल पुत्र मूलचंद निवासी फतैया पुर सैनी यही नहीं पुलिस ने मौके से नगदी व ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम सिराथू चौकी इंचार्ज आशुतोष द्विवेदी को सूचना मिली कि गांव की एक बाग में जुए की फड़ बैठी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचा यही नहीं पुलिस ने इन जुआरियों के पास से ₹25 सौ रुपए की नगदी भी बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के जुआरियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
