सपा एमएलसी नदियों का गंदा पानी लेकर पंहुचे विधानपरिषद
उन्नाव जिलें में बहने वाली नदियों सई,गंगा और लोन का गंदला पानी लेकर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पंहुचे।
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे बोतल के पानी के साथ भीतर जाने से रोक दिया।
सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सीएम योगी के उस बयान का हवाला दिया।
उन्होने कहा था की गंगा समेत दूसरी नदियों का जल सरकार के प्रयासों से अब आचमन योग्य हो चुका है।
सपा एमएलसी ने तीनों नदियों का जल मीडिया के सामने रखते हुए कहा की सरकार के दावों की हकीकत नदियों के गंदे जल को देख कर लगाई जा सकती है।
सरकार के नेता सदन दिनेश शर्मा और जलशक्ति विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह ने उनके सवालों का कोई भी जवाब नही दिया।