सोशल डिसटेंसिग को दर किनार कर उडा़ रहे मंडी समिति के थोक सब्जी आढ़तिया नियम कानून की धज्जियां
मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ सरकारी वसूली मे मशरूफ देखे गये।
जनपद फतेहपुर शहर के सरकारी मंडी समिति जो अब सब्जी मंडी समिति के नाम से भी जानी जाती है निजी सब्जी मंडी बंद होने के बाद दो-तीन दिनों से सभी सब्जी आढती अब मंडी समिति सब्जी मंडी में अपना व्यापार सुचारू रूप से शुरू कर दिया है लेकिन कोरो ना संक्रमण को लेकर सरकार तथा प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस के जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उनको लेकर मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारी उनका पालन कराने में अक्षम से नजर आ रहे हैं।
जानकारी साझा करते हुए कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन मैं सीधे बताया है कि अगर इस महामारी से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना होगा इसी के तहत प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया जहां चार लोग एकत्रित होकर नहीं खड़े हो सकते ताकि इस लाइलाज बीमारी के चयन सिस्टम को सोशल डिस्टेंसिग के तहत तोड़ा जा सके और इससे लोग निजात पा सके लेकिन शहर में मंडी समिति के जिम्मेदार प्रशासन के निर्देशों को अनदेखी करते देखे गये मंडी समिति मे थोक सब्जी की दुकानों में भारी भीड़ देखी गई। हालांकि मंडी के कुछ कर्मचारियों द्वारा भीड़ ना लगाने और 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए अलाउंस करते हुए देखा गया लेकिन भारी भीड़ होने के कारण लोग उनकी बातों को नजर अंदाज करते रहे जबकि मंडी समिति जिम्मेदारों को वहां शक्ति से कदम उठाने की जरूरत थी ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनी रहे और दूरदराज से आए सब्जी व्यापारियों को इस महामारी से कोई खतरा न हो।
