हुसैनगंज फ़तेहपुर यू०पी०,
BREAKING NEWS
हुसैनगंज कस्बे के आकाश इंटर कॉलेज व दूजी देवी मेमो० इंटर कॉलेज को बनाया गया क्वारन्टीन सेंटर,
बिजली,पानी,सौचालय व साफ सफाई व्यवस्था को दिए गए निर्देश,गैर प्रांत से आने वाले श्रमिकों को 14 दिन तक किया जाएगा क्वारन्टीन,
हुसैनगंज, महामारी कोरोना वायरस के चलते देश के कई प्रांतों में फसे श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार ने योजना तैयार की है।जिसमे समूचे जनपद 28 क्वारन्टीन सेंटर बनाए गए है।इन सेंटरों में दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों को 14 दिन तक क्वारन्टीन किया जाएगा।इसके बाद इन श्रमिकों को अपने अपने स्थान के लिए भेज दिया जाएगा,जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गैर प्रांत से आने वाले श्रमिको के लिए अधिग्रहीत किए गए सेंटरों में बिजली,पानी,शौचालय व साफ सफाई के लिए विद्यालय के प्रबन्धको व प्रधानाचार्य को निर्देश दिये हैं।भिटौरा ब्लॉक में आकाश इंटर कॉलेज हुसैनगंज व दूजी देवी मेमो० इंटर कालेज भिटौरा को क्वारन्टीन सेंटर बनाया है।यही पर गैर प्रांत से आने वाले श्रमिक 14 दिन तक क्वारन्टीन मे रहेंगे।