👉🏻अझुवा के हनुमान इंटर कॉलेज मे हो रहे क्वारन टाइन 29 युवकों का स्वास्थ्य जाना चौकी इन्चार्ज अझुवा ने
👉🏻सिराथू (कौशाम्बी ) जिला प्रतिनिधि आकाश सिंह चन्देल:— कौशाम्बी जनपद के नगर पंचायत अझुवा में बनें क्वारन टाइन सेंटर हनुमान इंटर कॉलेज में बाहर से आये हुवे 29 लोगों का चौकी इन्चार्ज अझुवा विजय कुमार कुशवाहा ने जाना हाल । बताया स्वच्छता से रहने के मंत्र साथ मे करन सिंह बीजेपी नेता जिला महामंत्री पी. वर्ग कौशाम्बी भी मौजूद थे
और वहाँ मौजूद 29 लोगों से खाने पीने की उचित ब्यवस्था की जानकारी ली और साथ ही उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सभी से बात कर उनका हाल जाना और मास्क लगा होने की दी नसीहत , साबुन से हाथ बार बार धोने के लिए जानकारी दी और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की
वही प्रयागराज से आये तीन युवकों को भौतर मोड़ पर स्थित रमादेवी डिग्री कॉलेज में ठहरने और खाने पीने की ब्यवस्था कराई ये तीनो युवक शांखा निवासी बताये जा रहे हैं ।
