फतेहपुर मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के विभाग सह संयोजक जीतू हरायण के नेतृत्व में फतेहपुर के उन मठ मन्दिरो में पूज्य संतो पुजारियों को बजरंगदल के कार्यकर्तओं ने राशन वितरण किया जिनको आवश्कता थी बजरंगदल के आनन्द तिवारी ने बताया सीतला माता मंदिर हनुमान मंदिर रामजानकी मंदिर और जिन मंदिर पुजारी रहते है जिनको जरूरत है उनसे मिलकर उनकी हर सम्भव मदद की जा रही है वही बजरंगदल के विष्णु कसेरा आशीष गुप्ता के नेतृत्व विनोवा नगर में गरीब परिवार को राशन वितरण किया गया ये महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों को लइया चना नमकीन का वितरण किया गया विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र पाण्डेय जी के आवास में प्रतिदिन साय 6 बजे से 7 बजे तक रामनगर कालोनी में राशन वितरण किया जा रहा कोई गरीब राशन ले सकता है जिसमे सौ से दो सौ लोग राशन प्राप्त कर रहे है जिसमें मनीष गुप्ता रुद्र कस्यप रवि गुप्ता राहुल श्रीवास्तव बउवा प्रशांत पुरवार आदि रहे


