इलाज की कमी के चले हुई महिला की मौत
परिजनों का आरोप अधिकारियों के सामने रोये, कोई नही पसीजा
फतेहपुर, जिले के बहुवा ब्लॉक के अकिलाबाद गाँव में शिव सिंह कछवाह की पत्नी पानकुमारी जो की 27/06/2018 से ब्लड कैंसर से पीड़ित थी जिनका इलाज कानपुर के हॉस्पिटल में चल रहा था,अचानक पानकुमारी की तबियत 01/05/2020 को काफी खराब हो गई। जिससे उनके परिजन उनको कानपुर ले जाना चाहते थे परिजनों ने बताया कि हम जब मरीज को लेकर जा रहे थे ,तब हमें बहुआ चौकी से वापस कर दिया गया हमने पुलिस वालों से कहा भी की हमारा मरीज बहुत बीमार है आप देख लीजिये लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुयी परमीसन बंनावाने के लिये,जब वो SDM साहब के यहाँ परमिसन के लिये गये तो उनको परमिसन नही मिला SDM आफिस से कहा गया कि आनलाइन कराव आनलाइन कराने पर कोई उत्तर नही मिला न ही किसी प्रकार की कोई सुनवाई हुई, परिजनों ने जिलाधिकारी महोदय के स्टोनो से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे लिये ही साहब नही बैठते है परिजनो ने बहुत रोये गिड़गिड़ाए लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी जिसके चलते बीमारी गंभीर होने पर भी इलाज न हो पाने के कारण आज दिनांक 02 मई 2020 को सुबह 5 बजे पानकुमारी की आत्मा परमात्मा में लीन हो गयी।
जब अकिलाबाद के प्राधान से बात की तो उन्होंने भी यही कहा कि SDM और DM साहब के यहाँ से परमीसन नही मिली ,जिससे पानकुमारी का इलाज नही हो पाया और उसकी मौत होगयी। मृतकी के परिजन शिव सिंह कक्षवाह,जूली सिंह,संदीप सिंह,सुभम सिंह,प्रदीप सिंह, मामला ललौली थाना बहुआ चौकी का है।