सुविधा
श्रम विभाग की ओर से लांच किया गया यूपी बीओसीडब्लू एप
घर बैठे श्रमिक आॅनलाइन कर सकेंगे खाते को अपडेट
कार्यालय का नही काटना होगा चक्कर, घर पर रहेंगे सुरक्षित
मदद के लिए श्रम विभाग खाते में दे रहा एक हजार रूपये
रिपोर्ट :-कुमुद तिवारी:-खागा: वैश्विक महामारी के चलते हुए लाॅकडाउन में श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं | उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है | श्रम विभाग द्वारा उनकी मदद के लिए एक हजार रूपये खाते में दिया जा रहा है | श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए बीओसीडब्लू नामक एक एप लांच किया गया है | इसके माध्यम से श्रमिक घर बैठे अपना बैंक खाता, आधार व पंजीयन संख्या आदि अपडेट कर सकते हैं | शासन से श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रूपये खाते में दिए जा रहे हैं | एक किस्त का पैसा लोगों के खातों में पहुंच चुका है | जिन पात्र लोगों के खातों का डिटेल विभाग में उपलब्ध नही है ऐसे 7 हजार 500 लोग इससे वंचित रह गए हैं श्रमिकों से सूचना मांगने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया है | परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से एक एप जारी किया गया है | जिससे श्रमिक अपना खाता अपडेट कर सकें | कुल नवीनीकृत श्रमिकों की संख्या 31 हजार है। अब तक 23 हजार 500 के खातों में एक हजार रूपये की धनराशि भेजी जा चुकी है | उपलब्ध खाता इतने हजार में की जा चुकी है ।
ऐसे करें एप डाउनलोड
जिला सहायक श्रम आयुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि यूपी बीओसीडब्लू साॅफ्टवेयर को गूगल- प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है | डाउनलोड करने के बाद यूपी बीओसीडब्लू का एप खुलेगा इसके खुलने पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग का पिक्चर सामने आएगा उसके बाद श्रमिक के विवरण के सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी | इसको भरने के बाद सत्यापित पर क्लिक करना होगा | जिससे मोबाइल पर ओटीपी संख्या आ जाएगी | ओटीपी को डालकर पुनः सत्यापित करें, इसके बाद श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता, पति का नाम आ जाएगा | इसके पश्चात आधार नंबर के डाटा को डालने के बाद मोबाइल पर पुनः एक ओटीपी नंबर या डाटा आएगा | ओटीपी भरने के बाद सत्यापित पर पुनः क्लिक करें | इसके साथ संबंधित विवरण के कालम आ जाएंगे, जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा, उसमें वह बैंक खाता संख्या, आइएफएससी कोड़, बैंक का नाम, बैंक शाखा नाम भरे | इसके बाद अपडेट पर क्लिक करें | इससे रिकार्ड अपडेट होने की सूचना आ जाएगी | ओके करने पर बैंक संबंधी डाटा अपलोड हो जाएगा |