रिपोर्ट :-भिटौरा रिपोर्टर :-भिटौरा ब्लाक सहिमापुर गांव में राशन की दुकान जिला अधिकारी के द्वारा निलंबित किए जाने पर भिटौरा राशन की दुकान से संबंध किया गया था भिटौरा कोटेदार पर आरोप है कि वह राशन को अपने घर ले गया और वहीं पर ग्रामीणों को आने के लिए सारे गांव में मुनादी करवा दी ग्रामीणों का कहना है कि वह राशन भिटौरा मानक से कम दे रहा है पूर्ति निरीक्षक कोटेदार का पक्ष लेते नजर आए ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए सप्लाई ऑफीसर से ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और कल से सहिमा पुर गांव में राशन बांटने का आदेश दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि सही में पुर प्रधान और कोटेदार की मदद से भिटौरा में राशन बटवारा जा रहा है
