- आंगनबाडी, एएनएम उपकेंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का हुआ टीकाकरण
———-
लालगंज सीएचसी में बच्चों व महिलाओं का हुआ टीकाकरण
ऋषभ उर्फ दीपक तिवारी की रिपोर्ट -लालगंज-रायबरेली। पूरे देश में लाक डाउन के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुडी गतिविधियां पिछले करीब डेढ माह से बाधित हैं। इस अंतराल के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चो के टीकाकरण कार्यक्रम पर भी रोक लगी रही। शासन के निर्देश पर छह मई से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बुधवार को टीकाकरण का अनुपालन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीके लगाये गए। यहां पर सुबह से ही महिलायें शिशुओं को गोद में लेकर आने लगी। इसके बाद बारी बारी से शिशुओं व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया। यहां पर महिला चिकित्साधिकारी डा विनोद कुमारी ने बताया कि शासन के निर्देश मिलने पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये टीकाकरण शुरू कराया गया है। एएनएम आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का निर्देश दिये गए हैं कि विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशियन डे वीएचएनडी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही वीएचएनडी में शामिल होने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक रूप से मास्क धारण करेंगे और हाथों में दस्ताने पहनेंगे। एएनएम उपकेंद्रों और आंगनबाडी केंद्रों में आने वाले लाभार्थियों को भी इस बात की हिदायत दी गई है कि चेहरे पर मास्क या फिर कपडा बांधकर ही टीकाकरण के लिये पहुंचे। ऐसा न करने पर टीकाकरण संभव नहीं हो पायेगा। इसके साथ ही एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर ही खडें हों।

