👉🏻पंजाब में फंसे 28 लड़को की वापसी हो रही कौशाम्बी
👉🏻परिजनों ने मदद के लिए बीजेपी नेता करन सिंह को किया धन्यवाद
आकाश सिंह चन्देल कौशांबी ब्यूरो :-जनपद के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नम्बर — 5 के 28 लड़के पंजाब में नौकरी करते हैं इस लॉक डाउन के चलते पंजाब में ही फंस गए थे , खाने पीने को कुछ ना होने की वजह से कई दिनों से भूखे प्यासे होने के बाद लड़को ने कौशाम्बी के अझुवा निवासी बीजेपी नेता करन सिंह को फोन किया और आपबीती बताई , करन सिंह ने जनप्रतिनियो और अधिकारियों से बात करके पंजाब में फंसे 28 लड़को को अझुवा वापसी के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहते हुवे लड़को को पंजाब से कौशाम्बी के अझुवा बुलाने में सफल हुवे , मिल रही जानकारी के अनुसार सभी 28 लड़के रास्ते मे हैं जल्द हो अझुवा पहुचने वाले हैं जानकारी मिलते ही लड़को के परिजनों ने करन सिंह को उनके निवास पर जाकर धन्यवाद दिया ।
