हत्या से फिर दहली भदोही, हफ्ते भर में दूसरी घटना।
संवाददाता भदोही :- भदोही। जिले में हत्यारों के हौसले इतने बुलन्द है कि वे तनिक भी प्रशासन का खौफ नही रख रहे है और घटना को अंजाम दे देते है। जनपद की पुलिस अभी सेमराध में हुई सब्जी व्यवसायी की हत्यारे के बारे में पता ही लगा रही थी कि शनिवार की रात गोपीगंज थाना के ग्राम चकनिरंजन में एक अधेड की हत्या कर दी गई। वैसे इस हत्या में तो मृतक के परिजन सीधा सीधा आरोप दो लोगो पर लगा रहे है। हालांकि मौके पर पहुंच कर अपनी विधिक कार्यवाही में जुट गई है लेकिन भदोही एक बार फिर इस घटना से दहल गया।मृतक के भाई माता गुलाम का आरोप है कि उसके भाई राम लखन को गांव के ही राजकुमार पुत्र रामजतन हरिजन तथा लोरी उर्फ जगन्नाथ पुत्र दुखई ने भाई राम लखन को अपने दरवाजे पर बुलाकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये। और मृतक के शव को कब्जे पुलिस में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर रही है।
