प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी बने प्रेरणा स्त्रोत
1 हफ्ते से कर रहे गैर प्रांत से आए प्रवासी मजदूरों की मदद
मीनू बनाकर खाद्य राहत सामग्री का करते वितरण
नीरज सिंह रिपोर्ट :-चौडगरा फतेहपुर जनपद की मलवां विकासखंड के अभयपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुत्र संजय सिंह के साथ समाजसेवी राकेश यादव की अगुवाई में संपन्न लोग, संस्थान, एनजीओ, स्वयंसेवी संगठन, सहित अनेक लोगों को प्रेरित करते हुए। गैर जनपद से आए लोगों की मदद के लिए एक कदम बढ़ाते हुए। कड़ाई के साथ ग्राम सभा के सरकारी विद्यालय में होम क्वारेंटाइन, आइसोलेशन की व्यवस्था करते हुए। प्रतिदिन मीनू के आधार पर लगातार एक हफ्ते से खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सराहनीय पहल पर ग्रामवासी व सेंटर में मौजूद गैर जनपद से प्रवासी मजदूर एवं ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी के पहल पर संतोष प्रकट करते हुए खुशी जताई। जानकारी के अनुसार शनिवार को अभयपुर जूनियर विद्यालय, बड़ा खेड़ा जूनियर, दरियापुर जूनियर, नया खेड़ा विद्यालय में 3kg नमकीन, एक बोरी लाइ, का वितरण प्रत्येक विद्यालय में कराया गया वह दूसरे दिन रविवार को केला, 100 ग्राम दूध, चीनी सही तो शाम को नाश्ते में दो समोसे घर से बनवा कर प्रत्येक व्यक्ति को वितरण करने का सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
ग्राम प्रधान पुत्र प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से कोविड-19 की लड़ाई में देश के विषम परिस्थितियों में छोटा सा सहयोग ग्राम सभा के प्रवासी मजदूरों के साथ जिम्मेदारी का बोध लोगों को कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ग्रामवासी हमें सूचित करें हरसंभव मदद की जाएगी।
समाजसेवी राकेश यादव ने बताया कि आम ग्रामीणों की समस्या व प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए ग्राम सभा अभयपुर के अंतर्गत आने वाले गरीब शोषित वंचित परिवारों की हर संभव मदद के लिए हमेशा की तरह खड़ा हूँ। कोविड-19 की लड़ाई में देश के साथ शासन प्रशासन हर कदम पर सहयोग व सेवा भाव के तहत सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

