दिलीप तिवारी की रिपोर्ट :- रायबरेली के लालगंज मे कांग्रेस के युवा ब्लाक उपाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने स्कूलों का शुल्क और कोचिंग संस्थानों का शुल्क माफ करने की मांग की है गरीब और मध्यम परिवार के अभिभावक शुल्क देने में असमर्थ है जो कि इस लॉंकडाउन के चलते किसी के पास आय का श्रोत नही हैं।। अगर ऐसे ही चलाता रहा तो लोगों को मजबूरन घर से बाहर निकलना पड़ेगा। वहीं स्कूल बंद है और कोच्चि भी विधार्थी परेशान हैं उनके परिजन इस लाकडाऊन में फीस कैसे जामा करें। भास्कर मिश्रा ने सरकार से मांग की है। स्कूल की फीस कोचिंग संस्थानों की फीस माफ की जाये जिससे विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
