आकाश सिंह चन्देल(की रिपोर्ट कौशांबी )मोदी किट राहत सामग्री सिराथू द्वारा कनवार बॉर्डर पर श्रमिक मजदूरो को बाटा भोजनकौशाम्बी जनपद के सिराथू विधानसभा के अन्तर्गत कनवार बॉर्डर पर बांटे भोजन के पैकेट ।
मोदी किट राहत सामग्री सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल द्वारा संचालित हैं जो लगातार 15 दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कनवार बॉर्डर पर प्रतिदिन 300 भोजन के पैकेट और 500 पानी के पैकेट बाटे जा रहे हैं उसी क्रम में जिला अध्यक्षा कौशाम्बी अनीता त्रिपाठी के निर्देशानुसार फतेहपुर कौशाम्बी बॉर्डर में श्रमिक मजदूरो को बसें, आदि गाड़ियों को रोक कर भोजन कराया जा रहा हैं जो प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक कनवार बॉर्डर पर लंच पैकेट बाटे गये ।
बॉर्डर प्रभारी ग्रुप में लगे नामित सभासद अझुवा सौरभ केशरवानी , सन्तोष विश्वकर्मा मण्डलमंत्री अझुवा भाजपा , पिन्टू गुप्ता , तूफान यादव , रावेन्द्र त्रिपाठी , रिंकू अग्रहरी आदि लोग भोजन वितरण में मौजूद थे ।
