विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा तपती गर्मी में विभाग सह संयोजक जीतू हरायण के नेतृत्व में आधा सैकड़ा बेजुबान गौ वंशो को नगर के विभन्न मुहल्लो में जाकर कार्यकर्ताओ ने हरी घास खिलाई और कोतवाली रोड सीतला माता मन्दिर में सर्बत का स्टॉल लगाकर राहगीरो को सर्बत पिलाया जीतू हरायण जी ने बताया बजरंगदल सेवा सुरक्षा संस्कार की भावना से कार्य करता है प्रवासी मजदूरो को लगातार भोजन उपलब्ध कराया और आगे भी जरूरत पड़ने पर हर सम्भव सेवा के प्रयास जारी रहेगे इस तपती गर्मी में आम लोगो को राहत पहुचाने के लिये सर्बत वितरण किया गया जिसमे नगर सयोजक प्रशांत पुरवार विष्णु कसेरा रुद्र कश्यप रवि गुप्ता आर्यन श्रीवास्तव आनन्द तिवारी

