गंगा दशहरा पर हुई गंगा आरती, भक्तों ने लगाये जयकारे
गंगा दशहरा पर हुई गंगा आरती, भक्तों ने लगाये जयकारे
महामारी से बचने के लिय प्रार्थना कर किया गया दीपदान फतेहपुर। गंगा दशहरा पर गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा हाजीपुर गंग घाट में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा भक्तों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये मां गंगा से प्रार्थना कर दीपदान किया।
गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इसी दिन भागीरथ कठोर तपस्या से अपने पुरखों को तारने धरा धाम में मां गंगा को लाये थे इसी दिन धरती पुत्र पुत्रियों ने गंगा की चरण वंदना की और गंगा उत्सव दशहरा के रूप में मनाने लगे। समिति के प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी पर अवतार से पहले गंगा नदी स्वर्ग का हिस्सा थीं इसलिये गंगा मां हम सब धरती वासियों के लिये देवलोक का महाप्रसाद है। इस अवसर पर समिति के नारायण बाबू गुप्ता, दीपक साहू, मनोज सोनी, संदीप सिंह, शांति भूषण बच्चा, विनोद कुमार , राजू मोदनवाल,आशीष अग्रहरि आदि रहे।