
धाता थाना क्षेत्र में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव।
धाता/फतेहपुर
जिले में कोराना धनात्मक व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती दिख रही है।वहीं आज धाता थाना क्षेत्र के ग्राम डेढासही में एक कोराना धनात्मक व्यक्ति पाया गया। जो पिछले हफ्ते गुजरात राज्य के सूरत जिले से आया था जिसकी जांच के उपरांत कोराना धनात्मक रिपोर्ट पाई गई।आपको बता दे डेढासही गांव का युवक रामनरायन पुत्र कृपाशंकर मिश्रा सूरत से ट्रेन द्वारा 27/05/2050 मई को आया था।सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को कंटेंटमेंट एरिया में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।वहीं धाता क्षेत्र डेढासही गांव मे कोरोना पाजिटिव ब्यक्ति के परिवार के नौ सदस्यो को भी जांच हेतु जिला अस्पताल फतेहपुर भेजा गया। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है।गांव को बैरकेटिंग कराकर पूरा सील कर दिया गया और गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।गांव में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग और जरूरी वस्तुओं की पूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी, सफाई कर्मी आदि को ही अनुमति दी गई है।