निराले दीवान के यूनिफार्म पहनने का अंदाज निराला
दीवान पर बालीवुड फिल्मो का असर यूनीफार्म पहने का नया तरीका खोजा यूपी डीजीपी का जिओ नहीं होता दीवान पर लागू
यूं तो आपने उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुशासन व अनुशासित होनें के कई किस्से सुने होंगे लेकिन निराले दीवान के यूनिफार्म पहनने का निराला अंदाज इन दिनों जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां थाने में दीवान पुलिस नियमावली वह पहनने के तरीके से बिल्कुल अलग विपरीत यूनिफॉर्म पहने दिख रहा जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर नियम कानून का पालन करने का दंभ भरने वाली खाकी के दीवान विभागीय कानून का पालन करते हैं। दीवान की फोटो देख तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है नुक्कड़ में खड़े आम ग्रामीण बताते हैं कि दीवान बेखौफ है वह नियम कानूनों से ऊपर अपने आप को मानता है इसलिए विभागीय अनुशासन को ठेंगा दिखा रहा है। इस अंदाज में तो फिल्मी हीरो असर दिखाई पड़ते हैं। शायद उत्तर प्रदेश पुलिस के इस दीवान पर बॉलीवुड की फिल्मों का असर ही है जो दीवान को मनमानी करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे में दीवान पर जवाब देह जिम्मेदार अनुशासन का दंभ भरने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई करेंगे या फिर मामले को रफा दफा करने का हर संभव प्रयास होगा खैर या तो विभागीय जांच का मामला है लेकिन ऐसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही कर उत्तर प्रदेश पुलिस को चेतावनी के तौर पर मिसाल पेश करनी चाहिए। जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो जो प्रदेश प्रशासन की गाइडलाइन के मानक हैं उन्हीं का पालन करें पुलिसकर्मी यदि इसी तरह होता रहा तो यूनिफॉर्म पहनने के तौर-तरीकों का मजाक बनकर रह जाएगा। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता।
