बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर के आवागमन से पूरामुफ्ती से मनौरी चायल सड़क तालाब में तबदील,————
कौशाम्बी के पूरामुफ्ती मे कई दिनों से देखा जा रहा है कि पूरामुफ्ती से मनौरी ,चायल सड़क पर कई बड़े आलाधिकारियों का भी इसी सड़क से आना जाना लगा है लेकिन अभी तक इस जान लेवा सड़क पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नजर नही आ रहा है सड़क पर रोज आये दिन हादसे होते है आवागमन के चक्कर में किसी कि साइकिल तो किसी की बाइक गड्ढे में गिरी नजर आती है जिसको उठाने के बजाय लोग उसे देख हँसी करते है , मगर हँसी क्यो न करे क्यो कि वो गिरने वाला कोई और नही एक मजदूर होता है !
!! इसी पर मैं अपने पत्रकार बंधुओ से भी कुछ कहना चाहूंगा !!
मेरे कुछ पत्रकार बंधु जो स्थानीय है वो भी इस सड़क से गुजरते है उनके भी अपने इस सड़क से गुजरते है लेकिन शायद वो इससे भी बड़ी खबर की तलाश में होते है क्यों कि इन छोटी 2 खबरों के लिए उनके अखबार और पोर्टल ,चैनल में जगह नही होती जिससे उन अधिकारियों के आँख का पर्दा उठ सके, केवल भाई लोगो को वाहवाही की खबर अगर मिल जाय तो पूरा दिन वाट्सअप पर एक नही सैकड़ो बार तोड़ मरोड़ कर खबर पढ़ने को खोलनें पर मिलेगा, वाह रे पत्रकारिता, आखिर कब तक सच्चाई छुपेगी ,मित्रो अभी भी समय है इस पत्रकारिता को पवित्र ही रखा जाय न कि किसी की गुलामी ।
