फतेहपुर मे वृक्षारोपण महोत्सव-2020 के अंतर्गत फतेहपुर में प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं दुग्ध विकास, उ0प्र0 शासन, श्री भुवनेश कुमार, विशेष सचिव पशुपालन एवं दुग्ध विकास, उ0प्र0 शासन, श्री नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर श्री प्रमोद झा ने विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत हसनापुर सानी के चिल्ड्रेन पार्क, ग्राम सलेमाबाद में पशुचर जमीन(1.4690 हेक्टेयर) को अवैध कब्जे से मुक्त जमीन में एवं सलेमाबाद गौशाला में वृहद वृक्षारोपण किया । जिसमें प्रमुख सचिव द्वारा पीपल, पाखर, नीम, विशेष सचिव ने कनकचम्पा, पीपल, पाखर, जिलाधिकारी ने कनकचम्पा, पाखर, नीम, मुख्य विकास अधिकारी ने पाखर, पीपल, नीम एवं उपजिलाधिकारी सदर, पीडी द्वारा पीपल, पाखर, गुलमोहर, कनकचम्पा आदि के पौधे उक्त सभी स्थानों पर रोपित किये गए । प्रमुख सचिव ने चिल्ड्रेन पार्क में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके कार्यो की जानकारी ली, के द्वारा बताया गया कि मास्क, ड्रेस सिलाई आदि के कार्य किया जा रहा है ।
सलेमाबाद गौशाला में गंदगी पाए जाने व टीकाकरण, गौवंशो की टैगिंग, गौवंशो की संख्या आदि की जानकारी न देने पर प्रमुख सचिव ने कड़ी फटकार लगते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश कटियार को चार्जशीट देने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए और गौशाला में मनरेगा से खुदवाए गए तालाब की मिट्टी को तालाब से बाहर फेके जाने पर सेक्रेटरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । तथा कहा कि गौशाला में जिन स्थानों पर जमीन का लेवल नीचे है और पानी इकठ्ठा हो जाता है वहाँ पर मनरेगा से मिट्टी भरवाई जाय ताकि पानी न रुक सके । मेरे द्वारा गौशालाओ का पुनः निरीक्षण किया जायेगा यदि सुधार नही हुआ तो सम्बंधित जिम्मेदार के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। गौवंशो हेतु भूषा व चूनी, चोकर, दाना आदि को देखा जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया ।
प्रभारी समाजकीय वानिकीय वन विभाग ने बताया कि 01 जुलाई 2020 से 07 जुलाई 2020 तक वृक्षारोपण महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें जनपद को 3495520 लक्ष्य के सापेक्ष 3531242 पौधों में शीशम, सागौन, अमरूद, नींबू, कांजी, पाखर, इमली , अर्जुन, चिलबिल, नीम, पीपल, कनकचम्पा के वृक्ष विभिनन विभागों, ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहों, किसानों आदि के द्वारा वृक्ष रोपित किये जाएँगे ।
इसके उपरांत समस्त पशुचिकित्सा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की । विकास खंड मलवां ग्राम पंचायत भादवा में तैनात पशुचिकित्सा अधिकारी श्रीमती आरती सचान बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थिति का स्पस्टीकरण जिलाधिकारी को देंगी, के निर्देश के बाद वेतन आहरित किया जाए । उन्होंने पशुचिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष टीकाकरण, टैगिंग, गौशालाओ हेतु ग्राम पंचायतों में जमीन का चिन्हीकरण आदि का कार्य ससमय सम्पन्न किये जायें । उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है , सुवर पालकों को सलाह दे कि आबादी से दूर सुकरबाड़ा बनाये जिससे बीमारी आदि न हो और जो गौवंश बाहर घूम रहे है उन्हें नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम प्रधान के सहयोग से पकड़कर गौशालाओ में भेजे जाए । प्रत्येक न्याय पंचायत में गौशाला हेतु जमीन चिन्हित करते हुए गौशाला का निर्माण किया जाए ताकि गौवंशो को रखा जा सके । कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें और डायरी बनाकर तिथिवार अपने कार्यो को अंकित करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेजी जाए। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार एक सप्ताह में मनरेगा से नवीन गौशालाओ में तार खींचना, खाई खोदना, नेडा गड्ढे, अस्थाई शेड बनाना, वर्मी कम्पोस्ट खाद गड्ढे, नेपियर घास, वृक्षारोपण आदि का कार्य प्लान बनाकर करना सुनिश्चित करें । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशु चिकित्सा अधिकारियों के कार्यो की बुकलेट बनाई जाए के अनुसार अगली समीक्षा बैठक की जाएगी । ब्लॉक् तथा तहसील स्तर पर बैठक सम्पन्न कराये ।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर0के0 शर्मा, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक् प्रमुख, ग्राम प्रधान सहित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे ।

