एक सप्ताह से अधिक समय बीतनें के बावजूद पुलिस चोरी के खुलासे में नाकाम ?
151 के सहारे चल रहे थानें बडे पैमानें में दर्ज हुए कुछ समय में मुकदमें से खडे हुए सवाल!
फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा अपराध नियंत्रण रोकथाम हेतु लगातार एक के बाद एक कड़े निर्देश,आदेश देने के बावजूद जनपद में लगातार हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही लगातार अज्ञात चोर पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं। जहां अकेले कल्यानपुर थाना क्षेत्र में ही एक के बाद एक लगातार आधा दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम देकर चोरों नें पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी थी। जहां जांच के दौरान 72 घंटे बीतने के बावजूद भी खुलासे के नाम पर कल्यानपुर पुलिस का वही पुराना रटा रटाया जवाब जांच की जा रही है। दर्जनों की संख्या में थाना व चौकी के साथ पीआरवी के जवानों की तैनाती के बावजूद बेधड़क चोर चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जो व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन कर आई जहां व्यापारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व खुलासे की मांग कर रहे हैं। इन घटनाओं से रात्रि गश्त की पोल खुल कर लोगों के सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो चौकी क्षेत्र से चोर को दौडने पर अपेक्षाकृत सहयोग न मिलने के कारण अज्ञात चोर पूर्व में भागने में सफल रहे। बताते चलें कि बीते कुछ समय से 151,107,16 के सहारे ही थाना चलाया जा रहा हैं। जिससे अपनें को बेदाग साबित करनें के प्रयास तो वहीं दूसरी ओर दर्जनों की संख्या में मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे अपराध नियंत्रण का दावा कल्यानपुर पुलिस का खोखला साबित हो रहा है। जिसकी सबसे बडी वजह हाल ही में हुई कुछ प्रमुख घटनाएं चाहे दलाबला खेडा गाँव में दो पक्षों के बीच मारपीट होनें के बाद बलवा जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होना। जो किसी भी सूरत से समाज हित में नहीं है। वहीं दूसरी ओर भाऊपुर गाँव में पहुचे विकास के साथी बब्बन की जानकारी से अन्जान कल्यानपुर पुलिस के नाक के नींचे से भाग निकला बिकरु हत्याकांड का आरोपी जहाँ स्थानीय पुलिस को किरकिरी के साथ शर्मशार होना पडा था!