जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया । जिलाधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विश्वनाथ खन्ना, अपर उपजिलाधिकारी श्री विजयशंकर तिवारी ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किया और गांधी मैदान में जिलाधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा नीम का पौधा तथा अपर उपजिलाधिकारी श्री विजयशंकर तिवारी द्वारा पाखर का पौध रोपित किया । तदोपरांत जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
गांधी सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विश्वनाथ खन्ना जी, अधिकारियों/कर्मचारीगणो एवं जनपदवासियों को जिलाधिकारी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को साल, श्रीफल, मिष्ठान देकर समानित किया । उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्वतंत्रता दिवस संक्षिप्त रूप से मनाया जा रहा है, परन्तु अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान देकर हमे आजादी दिलायी है उसे बरकरार रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करे और सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाये व जल संरक्षण करे जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे । वर्तमान में कोविड-19 महामारी के रूप में है, के बचाव के लिए सोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखे और मास्क का प्रयोग करे, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहे । जनपद-फतेहपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की महती भूमिका रही है जिसमे ठाकुर दरियाव सिंह, अशफाक उल्ला खा, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में नायक के रूप में भूमिका अदा की, जिसे भुलाया नही जा सकता है । सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाये चल रही है जिन्हें समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाना हम सभी की जिम्मेदारी है, तभी स्वतंत्रता का उद्देश्य पूर्ण होगा ।
उन्होंने पटेल नगर चौराहा स्थित भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 11:00 बजे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्तम्भ पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया ।
उन्होंने अपराह्न 01:30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजो को सेब, केला, बिस्किट वितरित कर दवा, भोजन आदि की जानकारी लेते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपराह्न 02:00 बजे जिला कारागार में विभिन्न धाराओं में बन्द 56 महिला बंदियों एवं उनके 12 बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, केला, सेब, लड्डू वितरित किये ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सदर कोतवाली में डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जो आपको शासकीय कार्य सौंपे गए है , का ईमानदारी, लगन व सोसल डिस्टेंसिंग के साथ सम्पन्न करे एवं मास्क का प्रयोग करें ।
