जंगलों में सज रही जुवा की फडे, पुलिस अंजान
फतेहपुर के खागा क्षेत्र मे सूबे की योगी सरकार की धमक पुलिस के नकारेपन की वजह से जुवाड खानों में भय नहीं पैदा कर पा रहे हैं।खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ होकर चल रहे जुवाड खानों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया। और नियंत्रण रहे भी कैसे जब हर माह एक मोटी रकम पुलिस को चढ़ावे के रूप में थानों में चढ़ते-चढ़ते हैं।
जनपद में भले ही पुलिस अधीक्षक के अन्य जनपदों में जुवाडियो पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र के ट्यूवेलो के पीछे जंगलों में पुलिस के सांठगांठ व रहमो-करम से जुवाडियो की फडे लगायी धड़ल्ले से लगायी जाती है। बताया जाता है कि किशनपुर सरौली जंगल के बाद किशनपुर नहर के समीप रामपुर के जंगलों में ट्यूवेल के पीछे लगभग एक माह से एक ही स्थान पर चल रहा है। और जुवाडियो की फड़ लगने का समय भी वही 2 बजे से 6 .30 बजे चलाया जा रहा है।तथा यह जुवाडी चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों से दूर दूर से आते-जाते हैं। जैसे बांदा, कौशांबी,सैनी,धाता व आस-पास के जुगाड़ी एकत्र होते हैं। और आने वाले जुगाड़ी फ़ोन के कन्टैक्ट में संचालकों के सम्पर्क में रहते हैं। और जुवा की लगने वाली फंडों से दूंर अपने अपने वाहनों को रोड़ के किनारे-किनारे खड़ा कर दिया जाता है।तथा जुवाडियो के संचालकों द्वारा एक ब्यक्ति फोन सहित बैठा होता है। और मुख्य मार्गों के मोड़ पर जब भी कोई पुलिस व पत्रकार के वाहन दिखाई देते हैं तो तत्काल जुवां संचालकों के पास फोन कर दिया जाता है। इसी प्रकार से खागा कोतवाली क्षेत्र में भी जुवाडियो की अनेक फंडे संचालित हैं।
किशनपुर पुलिस के बहादुर जवानों ने फोन से सम्पर्क किया जाता है तो एक ही जवाब दिया जाता है।कि मेरे संज्ञान में नहीं है। और आपके जानकारी में हो तो बताइये । पकड़वाया जायेगा।