सेवा मेंश्री मान योगी आदित्यनाथ जीमुख्यमंत्रीउत्तर प्रदेश सरकार लखनऊमहोदय अवगत कराना चाहते हैं कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड इलाहाबाद द्वारा फतेहपुर की दुग्ध समितियों का समय से दुग्ध मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है अभी तक मई 2020 तक का दुग्ध मूल भुगतान समितियों को मिला है और इस करोना महामारी में दुग्ध उत्पादको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुग्ध संघ फतेहपुर के रोड नंबर 5 को बंद कर दिया गया है दुग्ध उत्पादकों को दूध बेचने में परेशानी हो रही है सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सफल बनाने के लिए वह उनकी आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा -तरह की योजनाएं निकालकर किसानों की आय दुगनी करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ इलाहाबाद किसानों की आय दोगुनी करने की तो बात छोड़ो समय से दुग्ध मूल्य भुगतान करने में असफल चल रहा है सरकार की नीतियों पर पानी फेरा जा रहा है जहां करोना महामारी जैसे समय में किसानों के दूध का भुगतान नहीं किया गया और इस समय किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आखिर कैसे किसानों की आय दुगनी होगी क्या दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सरकार की नीतियों के तहत काम करने में असफल हो रही है गांव में जो किसान दूध बेचकर अपनी रोजी-रोटी चला रहा था वह भी अब बंद हो गई है जबकि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी करके उनको गांव में ही रोजगार दिया जाए लेकिन दुग्ध संघ इलाहाबाद के द्वारा समितियां चल भी रही थी उनको भी बंद कर कर दिया गया है जिनका मई महीने तक का दुग्ध मूल्य भुगतान मिला है शेष पड़ा हुआ है भुगतान को जल्द कराए जाने की मांग की जाती है संघ द्वारा समाज सेवक दुग्ध मूल भुगतान किया नहीं जाता है तो दुग्ध उत्पादक कैसे समिति में दूध दे पाए उसको अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाना होता है उसी दूध को बेचकर लेकिन यहां तो तीन-तीन महीने ढाई ढाई महीने बेचे गए दूध का भुगतान नहीं किया जाता है इस कारण किसान दुग्ध समिति में दूध लेना बंद कर देता है और जब समितियों में दूध नहीं जाता है तो संघ उन समितियों को बंद कर देता आखिर दुग्ध संघ समय से भुगतान नहीं करता है और उल्टे ही दुग्ध समिति सचिव व उत्पादकों को ही आंख दिखाते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी निवेदन है कि समितियों का जल्द भुगतान कराया जाये व बंद पड़े रूट को अति शीघ्र चालू किया जाए जिससे शासन की मंशा पूरी हो सके सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सकेसमस्त दुग्ध समिति सचिवदुग्ध उत्पादक सहकारी समितियांफतेहपुर
मुख्यमंत्री जी पराग डेरी पर दो ध्यान दुग्ध उत्पादक भुखमरी पर