बड़ौदा किसान पखवाड़ा दिवस का हुआ आयोजन
किसानों को ट्रेक्टर की चाबी देकर बनाया मालिक
बैंक आंफ बड़ौदा के तत्वावधान में बड़ौदा किसान पखवाड़ा का आयोजन जिसमें करीब आधा दर्जन किसानों को टै्क्टर की चाबी देकर व किसान क्रेडिट कार्ड की पास बुक वितरण की गयी ।
बैंक आंफ बड़ौदा मंझनपुर के शाखा प्रबंधक की अगुवाई में बड़ौदा किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमोद कुमार (ए ,जी ,एम प्रयागराज द्वितीय ) ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही जिलाधिकारी कौशांबी अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया साथ ही आधा दर्जन किसानों को ट्रैक्टरो की चाबी देकर मालिक बनाया गया ए, जी एम ने कहा कि बैंक आंफ बड़ौदा समय समय पर गोष्ठी प्रर्दशनी किसान मेला का आयोजन करके किसानों को तरह तरह की जानकारी दी जाती रही है और भविष्य में भी किसान हित के काम किये जाते रहेंगे । जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा बैंक आंफ बड़ौदा हमेशा किसानों के हित को लेकर काम करती है तरह तरह की योजनाएं चलाकर किसानों को लाभ देने का काम करती है किसान पखवाड़ा का आयोजन कर रहे मंझनपुर बैक आंफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विनय कुमार कौशल ने कहा कि बैंक हमेशा इमानदार लोगों के साथ खड़ी है उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमेशा मददत् करने लिये तैयार रहती है इमानदार लोगों को बैक लोन देने में कभी नहीं हिचकिचाती है उनके लिखे हमेशा बैंक के दरवाजे खुले रहते हैं बैंक हमेशा किसानों की आय दुगनी करने के उपाय सोचती रहती है मौके पर रहे पुलकित कुमार ,नवीन कुमार झा ,अमित कुमार दिनेश कुमार साहू ,नादिर आदि ।



