हृदय गति रुक जाने से युवा व्यापारी की मौत
- व्यापारियों में दौड़ी शोक की लहर

किशनपुर/फतेहपुर । किशनपुर कस्बे के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ आबू अग्रहरी जोकि विजयीपुर में होटल चलाते थे एवं सामाजिक कामों में भी बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, रोज की तरह शनिवार को भी वह दुकान पर थे कि अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। दर्द की शिकायत होने पर मौके पर मौजूद लोग इनको विजयीपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु से पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई आने वाले माह में इनकी लड़की की भी शादी होनी थी, आकस्मिक मृत्यु से पूरा व्यापारी एवं समाज सदमे है सभी लोग उनकी अच्छाइयां बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वह व्यापारी और समाज के लिए एक मजबूत रीड थे, और तमाम सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।